Puneet Issar In Coolie: पुनीत इस्सर ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए कई दूसरे काम भी करने पड़े।

विस्तार
पुनीत इस्सर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अच्छी अदाकारी की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर के बारे में बताया है। 1982 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' के सेट पर हादसा हुआ था। इसके बाद उनके लिए मुश्किल दौर आ गया। हादसे के बाद लोग अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ करने लगे थे तो वहीं पुनीत को लोग निशाना बनाने लगे थे।
दुर्भाग्य से कुली के सेट पर हुआ हादसा
सिद्दार्थ कानन के साथ बातचीत में पुनीत इस्सर ने बताया कि कैसे उन्हें उस वक्त लोगों की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि स्टंट दुर्भाग्य से हुआ लेकिन लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को सेट पर मारने के लिए पैसे लिए।

अमिताभ को मारने के लिए पैसे लिए थे?
पुनीत इस्सर ने कहा 'किसी ने कहा कि मैंने अमिताभ बच्चन को सेट पर मारने के लिए पैसे लिए हैं। जो लोग मेरे खिलाफ थे उन्होंने ऐसी बातें कहीं। लोग उस वक्त झूठ छाप रहे थे। किसी ने लिखा कि पुनीत ने दावा किया है कि वह ट्रेन से ज्यादा तेज भाग सकते हैं, तो लोग जो चाहते थे वह कह रहे थे।'
यह खबर भी पढ़ें: Mandakini's Father Dies: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट
पुनीत को आते थे धमकी भरे फोन
उन्होंने बताया कि उन्हें कई धमकी भरे फोन आते थे जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई थी। उन्होंने कहा 'लोग मुझे फोन करते और कहते हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। हम तुम्हें जान से मार देंगे।' पुनीत ने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया था। सेट पर जो कुछ भी हुआ वह एक हादसा था।
जिंदगी गुजारने के लिए पुनीत ने किए कई काम
पुनीत ने बताया कि उस वक्त उन्हें 7-8 फिल्मों से हटा दिया गया। उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए दूसरे कामों का सहारा लेना पड़ा। 1982 से 1988 तक उन्होंने क्लासेज में स्पीच देना शुरु किया और कई छोटी फिल्मों में काम किया। लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी। यह सब तब तक चलता रहा जब तक उन्हें टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन के किरदार के लिए नहीं ले लिया गया।