'मैंने उसके घर का दरवाजा तोड़ा', राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी संग मारपीट का बताया सच, कहा- जाट खोपड़ी सटक जाती है

 

अभिनेता राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी और पलक तिवारी को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने श्वेता पर बेटी को उनसे दूर करने का आरोप लगाया। राजा ने घरेलू हिंसा के आरोपों को भी नकारा। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उन्हें विलेन की तरह दिखाया।

raja chaudhary
श्वेता तिवारी के बारे में बोले राजा चौधरी।
एक्टर राजा चौधरी ने एक बार फिर से श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू में एक्ट्रेस पर बेटी को उनसे दूर करने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने श्वेता के साथ मारपीट करने के आरोपों पर भी रिएक्ट किया है। उन्होंने घरेलू हिंसा के आरोपों और शराब की लत से जूझने के बारे में बात की है। पलक के पापा ने बताया कि कैसे उन्हें मीडिया ने एक विलेन की तरह दिखाया। क्योंकि श्वेता टीवी एक्ट्रेस थीं और उनको दर्शक बहुत पसंद करते थे।

राजा चौधरी ने 'हिंदी रश' से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने श्वेता तिवारी पर हाथ उठाया था? तो एक्टर ने घरेलू हिंसा के सभी आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा, 'कोई फिजिकल वायलेंस नहीं हुआ है। 1-2 बार मैंने उसके घर का दरवाजा तोड़ा है। लेकिन वो उसकी बेवकूफी की वजह से था। वो चाहती थी मैं घर के बाहर खड़ा रहूं और अंदर न आऊं। मुझे सिर्फ बात करनी थी और मैं वहां से चला जाता। लेकिन उसे मुझे उकसाना था। उसने दरवाजा बंद कर दिया और मिलने से ही मना कर दिया। जाट खोपड़ी सटक जाती है कई बार इसलिए मैंने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस वगैरह सब आई, लेकिन ये सब झूठी कहानियां हैं कि मैंने उस पर हाथ उठाया है।'
Previous Post Next Post