अभिनेता राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी और पलक तिवारी को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने श्वेता पर बेटी को उनसे दूर करने का आरोप लगाया। राजा ने घरेलू हिंसा के आरोपों को भी नकारा। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उन्हें विलेन की तरह दिखाया।

राजा चौधरी ने 'हिंदी रश' से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने श्वेता तिवारी पर हाथ उठाया था? तो एक्टर ने घरेलू हिंसा के सभी आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा, 'कोई फिजिकल वायलेंस नहीं हुआ है। 1-2 बार मैंने उसके घर का दरवाजा तोड़ा है। लेकिन वो उसकी बेवकूफी की वजह से था। वो चाहती थी मैं घर के बाहर खड़ा रहूं और अंदर न आऊं। मुझे सिर्फ बात करनी थी और मैं वहां से चला जाता। लेकिन उसे मुझे उकसाना था। उसने दरवाजा बंद कर दिया और मिलने से ही मना कर दिया। जाट खोपड़ी सटक जाती है कई बार इसलिए मैंने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस वगैरह सब आई, लेकिन ये सब झूठी कहानियां हैं कि मैंने उस पर हाथ उठाया है।'
Tags
Entertainment