कोई रैंकिंग में बेस्ट, किसी की फैकल्टी परफेक्ट...एशिया की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

 

Asia Best Universities: एशिया को हायर एजुकेशन के लिए वो प्रतिष्ठा धीरे-धीरे मिलने लगी है, जिसका वो हकदार रहा है। यहां की यूनिवर्सिटीज से पढ़कर निकले छात्रों ने खूब नाम कमाया है।

asia most prestigious universities on rankings acceptance rate faculy performance graduate outcomes
एशिया की एक यूनिवर्सिटी की तस्वीर (Gemini)
Higher Education in Asia: हायर एजुकेशन की जब भी बात होती है, तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि अच्छी डिग्री देने में सिर्फ अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों की यूनिवर्सिटीज ही आगे हैं। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि यहां पर ज्यादातर बड़ी कंपनियां हैं, जो इन देशों में पढ़ने वाले देशों को तुरंत जॉब देती हैं। हालांकि, अब हालात बदल रहे हैं और एशिया की यूनिवर्सिटीज भी हायर एजुकेशन के मामले में सबसे आगे खड़ी होती नजर आ रही हैं।

एशिया में कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां आज भी एडमिशन पाना बेहद मुश्किल है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यहां के ग्रेजुएट की जॉब मार्केट में भी काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसे में आइए एशिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं।
Previous Post Next Post