कभी किया टीवी सीरियल में काम और अब पंजाबी फिल्मों में धूम मचा रहीं जैस्मिन, जो सूट पहनकर लगती हैं सबसे सुपरहिट

 

टीवी शो, रिएलिटी शो, गानों और पंजाबी फिल्मों में भी जैस्मिन भसीन को देखा जा चुका है। हसीना ने अपने काम से लोगों के दिल में बहुत खास जगह बनाई है। लेकिन शुरुआती समय में जैस्मिन ने बहुत स्ट्रगल किया। पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। और, आज एक्टिंग के साथ- साथ स्टाइलिश सूट पहनकर भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। 

  • फैंस की फेवरेट हैं जैस्मिन

    फैंस की फेवरेट हैं जैस्मिन

    जैस्मिन भसीन की नेटवर्थ अब करोड़ों में हैं। टीवी इंडस्ट्री और बिग बॉस जैसे शो में धूम मचाने के बाद अब वो पंजाबी फिल्मों में अपना ग्लैमर दिखा रही हैं। एक्टिंग और डांस के साथ जैस्मिन का पहनावा भी बिल्कुल सुपरहिट है। तभी तो उनकी अदाएं देख फैंस लट्टू हो जाते हैं। खासतौर से सूट पहनकर जैस्मिन बेहद खूबसूरत लगती हैं। यकीन न हो तो आप खुद देख लीजिए फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@jasminbhasin2806)

  • एक्टिंग के साथ स्टाइल से जीतती हैं दिल

    एक्टिंग के साथ स्टाइल से जीतती हैं दिल

    जैस्मिन बहुत अच्छे से जानती हैं कि फैंस का दिल कैसे जीत लेना है। तभी तो वो हर इवेंट पर सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं। उनका हर अटायर यूनिक और स्टाइलिश होता है।

  • सूट लुक्स होते हैं सबसे बेस्ट

    सूट लुक्स होते हैं सबसे बेस्ट

    यूं तो जैस्मिन का हर अंदाज दमदार होता है। पर हसीना सूट पहनकर सबको फेल कर जाती हैं। एक्ट्रेस के हर सूट का डिजाइन बहुत यूनिक होता है। जिन्हें देख आप भी सूटों में स्ले कर सकती हैं।

  • अनारकली सूट में ढाया कहर

    अनारकली सूट में ढाया कहर

    वाइट कलर का अनारकली सूट पहनकर जैस्मिन रॉयल लुक दिखा रही हैं। उनके सूट की डीप नेकलाइन और गोल्ड लेस वाली डीटेलिंग खास दिखी। साथ में शरारा पहनकर हसीना ने दुपट्टा भी ओढ़ा है।

Previous Post Next Post