टीवी शो, रिएलिटी शो, गानों और पंजाबी फिल्मों में भी जैस्मिन भसीन को देखा जा चुका है। हसीना ने अपने काम से लोगों के दिल में बहुत खास जगह बनाई है। लेकिन शुरुआती समय में जैस्मिन ने बहुत स्ट्रगल किया। पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। और, आज एक्टिंग के साथ- साथ स्टाइलिश सूट पहनकर भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।
1/9फैंस की फेवरेट हैं जैस्मिन
जैस्मिन भसीन की नेटवर्थ अब करोड़ों में हैं। टीवी इंडस्ट्री और बिग बॉस जैसे शो में धूम मचाने के बाद अब वो पंजाबी फिल्मों में अपना ग्लैमर दिखा रही हैं। एक्टिंग और डांस के साथ जैस्मिन का पहनावा भी बिल्कुल सुपरहिट है। तभी तो उनकी अदाएं देख फैंस लट्टू हो जाते हैं। खासतौर से सूट पहनकर जैस्मिन बेहद खूबसूरत लगती हैं। यकीन न हो तो आप खुद देख लीजिए फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@jasminbhasin2806)
2/9एक्टिंग के साथ स्टाइल से जीतती हैं दिल
जैस्मिन बहुत अच्छे से जानती हैं कि फैंस का दिल कैसे जीत लेना है। तभी तो वो हर इवेंट पर सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं। उनका हर अटायर यूनिक और स्टाइलिश होता है।
3/9सूट लुक्स होते हैं सबसे बेस्ट
यूं तो जैस्मिन का हर अंदाज दमदार होता है। पर हसीना सूट पहनकर सबको फेल कर जाती हैं। एक्ट्रेस के हर सूट का डिजाइन बहुत यूनिक होता है। जिन्हें देख आप भी सूटों में स्ले कर सकती हैं।
4/9अनारकली सूट में ढाया कहर
वाइट कलर का अनारकली सूट पहनकर जैस्मिन रॉयल लुक दिखा रही हैं। उनके सूट की डीप नेकलाइन और गोल्ड लेस वाली डीटेलिंग खास दिखी। साथ में शरारा पहनकर हसीना ने दुपट्टा भी ओढ़ा है।