बॉलीवुड में ऐसी हसीनाओं की कमी नहीं है, जो बढ़ती उम्र में फैशन गोल्स दे जाती हैं। लेकिन, अमीषा पटेल की बात कुछ अलग है

 

​देखने लायक है अमीषा का एयरपोर्ट लुक
अमीषा पटेल बी- टाउन की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपने लुक्स के चलते अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज सबको दीवाना बना गया। जहां वह छोटी- सी शॉर्ट्स में कातिलाना अदाएं दिखा गईं।

बॉलीवुड में ऐसी हसीनाओं की कमी नहीं है, जो बढ़ती उम्र में फैशन गोल्स दे जाती हैं। लेकिन, अमीषा पटेल की बात कुछ अलग है। 50 साल की होने के बाद भी एक्ट्रेस का इतना कातिलाना अंदाज देखने को मिलता है कि उनकी उम्र पर यकीन ही नहीं होता। वह फिल्मी पर्दे पर भले ही कम नजर आती हैं, लेकिन अपने स्टाइलिश रूप से जहां जाती हैं ग्लैमर का तड़का लगा जाती हैं।

ऐसे में जब हसीना को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया, तो उनका छोटी- सी शॉर्ट्स में कातिलाना अंदाज देखने को मिला। जहां उनकी अदाएं देखकर लगा कि जैसे कि वो 50 नहीं 27-28 साल जवां लड़की की हैं। तभी तो उनका ये ग्लैमरस रूप फैंस को लट्टू बना गया। (फोटो साभार: योगेन शाह)

​देखने लायक है अमीषा का एयरपोर्ट लुक

अमीषा ने जैसे ही एयरपोर्ट पर एंट्री ली, तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर हो गया। जहां वह गुलाबी टॉप और नीले शॉट्स में कहर ढा गईं। हसीना का एयरपोर्ट लुक देखकर यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि अमीषा स्टाइल और कॉन्फिडेंस का डेडली कॉम्बिनेशन है। जिसके आगे अच्छे- अच्छों का पत्ता साफ हो जाता है।

क्रॉप टॉप में दिखाया ग्लैमरस अंदाज

क्रॉप टॉप में दिखाया ग्लैमरस अंदाज

बढ़ती उम्र में स्टाइलिश लुक्स से बाजी मारने वाली अमीषा यहां पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहनकर आईं। सिंपल गोल नेकलाइन और हाफ स्लीव्स के इस प्रिंटेड टॉप में उनका परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। जिसे हसीना ने इतने ग्लैमरस तरीके से स्टाइल किया कि नजरें उनसे इधर- उधर गई ही नहीं।

डेनिम शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन लगा कमाल

डेनिम शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन लगा कमाल

जहां बेसिक क्रॉप टॉप अमीषा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा है, तो साथ में पेयर की डेनिम की रिप्ड शॉर्ट्स के तो क्या ही कहने। जिसके ऊपर वह पिंक कलर की जैकेट को बांधे नजर आईं। जहां हसीना के टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट हुए और उनका एयरपोर्ट लुक उन हसीनाओं को फैशन गोल्स दे गया, जो फ्लाइट लेते वक्स कंफर्ट के साथ ग्लैमरस दिखना चाहती हैं।

इस तरह किया स्टाइल

इस तरह किया स्टाइल

अमीषा की आउटफिट में इतना ड्रामा है कि लोगों उन्हें देखते ही लट्टू हो गए, तो बाकी की कसर उन्होंने इसे स्टाइल करने के तरीके से पूरी कर दी। दरअसल, हसीना हूप्स ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, पेंडेंट और वॉच पहनकर सजीं, तो वाइट शूज के साथ लुक को कंप्लीट किया। शूज में दिया थोड़ा कलर कॉम्बो इफेक्ट भी स्टाइलिश लगा। जिसे पहन सिर से पैर तक अमीषा का ग्लैमरस लुक देखते ही बना।

बाजी मार गईं अमीषा

बाजी मार गईं अमीषा
Previous Post Next Post